इमेज स्रोत, Saeed M. M. T. Jaras/Anadolu via Getty Imagesइमेज कैप्शन, ग़ज़ा शांति योजना के पहले चरण के तहत हमास को 28 बंधकों के शव लौटाने हैंहमास का कहना है कि उसने अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते की शर्तों के तहत दो और इसराइली बंधकों के शव सौंप दिए हैं. वहीं बाकी बंधकों के शव निकालने के लिए और समय मांगा है. हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा है कि बाकी बंधकों के शव तलाशने और निकालने के लिए उसे खास उपकरणों की ज़रूरत है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर हमास समझौते का पालन नहीं करता है तो इसराइली सेना ग़ज़ा में लड़ाई फिर से शुरू कर सकती है.इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उसे रेड क्रॉस से बंधकों के शवों वाले ताबूत मिले हैं, जिनकी आधिकारिक पहचान की प्रक्रिया जारी है. बयान में कहा गया है, “आईडीएफ़ की जनता से अपील है कि वह संवेदनशीलता बरतें और आधिकारिक पहचान का इंतज़ार करें, जिसकी सूचना सबसे पहले मृतक बंधकों के परिवारों को दी जाएगी.”ग़ज़ा शांति योजना के पहले चरण के तहत हमास को कुल 28 बंधकों के शव लौटाने हैं.अगर बुधवार रात लौटाए गए दोनों शवों की पहचान इसराइली बंधकों के तौर पर होती है तो हमास की ओर से लौटाए गए कुल बंधकों के शवों की संख्या नौ हो जाएगी.
Source link


