इमेज स्रोत, Albert Alfonso/Flickrइमेज कैप्शन, यॉस्टिन मोस्क्वेरा (बाएं), अल्बर्ट अल्फोंसो (बीच में) और पॉल लॉन्गवर्थ (दाएं) छुट्टियों में ज़िंदगी के सबसे अच्छे पल बिताते हुए नज़र आ रहे हैं…..मेंAuthor, ली बूबयेरपदनाम, बीबीसी न्यूज़, इंग्लैंडAuthor, एम्मा हैलेटपदनाम, बीबीसी न्यूज़, इंग्लैंड23 जुलाई 2025यॉस्टिन मोस्क्वेरा के हाथों अल्बर्ट अल्फोंसो और पॉल लॉन्गवर्थ की हत्या ने एक ऐसी दुनिया का पर्दाफ़ाश किया जिसने सेक्स, डार्क वेब और एडल्ट कंटेंट की ओर ध्यान खींचा है.लेकिन ये तीनों एक-दूसरे को कैसे जानते थे? और मोस्क्वेरा ने उनकी हत्या क्यों की?चेतावनी: इस लेख में ऐसे विवरण हैं जो कुछ लोगों को असहज कर सकते हैं. इसमें हिंसा और यौन संबंधी बातें शामिल हैं.अल्बर्ट अल्फोंसो की खींची इस सेल्फ़ी में कोलंबिया के एक लग्ज़री रिसॉर्ट में स्पीडबोट की सवारी का आनंद लेते ये तीनों लोग गहरे दोस्त लग रहे थे.लेकिन हक़ीक़त कुछ और ही थी.तस्वीर में दिख रही मुस्कान के पीछे ऐसे जटिल संबंध थे जो सेक्स और पैसों के लेनदेन पर आधारित थे. तीनों के बीच एक दूसरे से प्यार और देखभाल करने वाली पार्टनरशिप भी थी.इस तस्वीर के खींचे जाने के चार महीने बाद, 8 जुलाई 2024 को मोस्क्वेरा ने लंदन स्थित उनके फ्लैट में दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी.फिर मोस्क्वेरा ने उनके शवों के टुकड़े किए. इसके बाद इसे एक सूटकेस में भरकर 186 किलोमीटर दूर ब्रिस्टल तक ले गए.वहां उन्होंने एक वैन ड्राइवर को हायर किया था. ड्राइवर ने उन्हें ब्रिस्टल के सस्पेंशन ब्रिज के पास छोड़ा, जहाँ मोस्क्वेरा ने उनकी बॉडी को फेंकने की योजना बनाई थी.इमेज स्रोत, Albert Alfonso/Flickrइमेज कैप्शन, पॉल लॉन्गवर्थ (बाएं) और अल्बर्ट अल्फोंसो (दाएं) बीस साल से साथ रह रहे थे.62 वर्षीय अल्बर्ट और 71 वर्षीय पॉल ने पहले शादी की थी पर बाद में दोनों अलग हो गए थे. इसके बावजूद दोनों में करीबी संबंध बने रहे और वे साथ ही रहते थे.पुलिस ने बताया, ”उन दोनों का कोई बड़ा परिवार या फ़्रैंड सर्कल नहीं था बल्कि दोनों एक-दूसरे के लिए सब कुछ थे… एक-दूसरे की दुनिया.”अल्बर्ट एक स्विमिंग इंस्ट्रक्टर थे और वेस्ट लंदन के एक्टन स्थित मोड क्लब जिम में लाइफ़गार्ड बनने की ट्रेनिंग ले रहे थे. वो फ़्रांस के बिदार्त में पले-बढ़े थे. फ़्रांस के ही बियारित्ज़ के होटल स्कूल से ट्रेनिंग के बाद वो ब्रिटेन आए थे.’वन ऑफ द बॉयज़’अल्बर्ट पहले वेस्ट लंदन की एक लग्ज़री रिहाइशी एस्टेट ( 375 केंसिंग्टन हाई स्ट्रीट) में जनरल मैनेजर थे.वूलविच क्राउन कोर्ट में दिए गए बयानों में उनके पूर्व सहयोगियों ने उन्हें “दिलचस्प, प्रभावशाली और प्रेरित” करने वाला शख़्स बताया.इसी इमारत में अल्बर्ट की मुलाकात पॉल से हुई थी. मुलाक़ात के समय पॉल हाल ही में रिटायर हुए थे.फरवरी 2023 में उन्होंने सिविल पार्टनरशिप की शुरुआत की. हालांकि पॉल के दोस्तों ने बीबीसी को बताया कि वे ‘अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर खुले नहीं थे’ और अल्बर्ट को अपना भाई बताया करते थे.पड़ोसियों और दोस्तों ने पॉल को ‘बेहद दयालु’ बताया.लंदन के शेफ़र्ड्स बुश इलाक़े के 74 वर्षीय केविन डोर बीस साल से पॉल के हम प्याला दोस्त रहे हैं.डोर बताते हैं, “वह बहुत अच्छे, गर्मजोशी से भरे, उदार इंसान थे.””हमेशा विनम्र. हमेशा आपके लिए एक ड्रिंक खरीदने वाले और साथ बैठकर बात करने वाले…”जॉर्ज हचिसन भी पॉल के साथ बैठकर पीते थे. उन्होंने बताया “वह बस ‘वन ऑफ द बॉयज़’ थे. बहुत अच्छे इंसान, कभी किसी का नुक़सान नहीं किया.”सेक्स और ऑनलाइन वीडियोइमेज स्रोत, Albert Alfonso/Flickrइमेज कैप्शन, मोस्क्वेरा कई नामों का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट पर सेक्स वीडियो अपलोड किया करते थे. हालांकि अल्बर्ट अपनी निजी ज़िंदगी के बारे खुलते नहीं थे. ट्रायल के दौरान यह उजागर हुआ कि वो एक ऐसी दुनिया से जुड़े थे जिसमें पैसे देकर चरम सेक्स में हिस्सा लेते थे और उसके वीडियो ऑनलाइन साझा करते थे.यह उनके जीवन का वह हिस्सा था जिसमें पॉल शामिल नहीं थे, हालांकि वो इसके बारे में जानते थे और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया था.कोलंबियाई नागरिक मोस्क्वेरा भी अलग-अलग नामों से खुद के सेक्स वीडियो ऑनलाइन साझा करते थे.मोस्क्वेरा कोलंबिया के शहर मेडेलिन में रहते थे. उनके पांच भाई और एक बहन थी. बहन की कुछ साल पहले मौत हो गई. मोस्क्वेरा के दो बच्चे भी हैं.अल्बर्ट और मोस्क्वेरा के बीच स्काइप पर बातचीत 2012 से शुरू हुई थी. 2017 के आते-आते अल्बर्ट ने मोस्क्वेरा को सेक्स वीडियो के लिए पैसे देने शुरू कर दिए थे. ये वीडियो समय के साथ और ख़तरनाक होते गए.अदालत में खुले राज़दोनों पहली बार 2023 में आमने-सामने मिले जब मोस्क्वेरा इंग्लैंड पहुँचे. लेकिन लगता है, अल्बर्ट ने उनके यौन संबंधों को गलत समझा.अल्बर्ट सेक्स के लिए इन रिश्तों में थे लेकिन मोस्क्वेरा के लिए यह सिर्फ़ पैसे कमाने का मामला था.अदालत में बताया गया कि अल्बर्ट ने अपने जीवन का हर हिस्सा उस शख़्स के सामने खोल दिया था, जिसके लिए ये रिश्ता सिर्फ़ पैसों पर आधारित था.अल्बर्ट के बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि 2 सितंबर 2022 से 12 जुलाई 2024 के बीच उन्हें एक एक्सट्रीम पॉर्न वेबसाइट चलाने वाली कंपनी से 17,500 पाउंड से अधिक की रकम मिली.मई 2022 से फरवरी 2024 के बीच, अल्बर्ट ने मोस्क्वेरा को कुल 72 भुगतानों में 7,735 डॉलर भेजे.जनवरी 2024 से 19 जून 2024 के बीच अल्बर्ट ने मनीग्राम के ज़रिए 928 पाउंड ट्रांसफर किए.बदले में मोस्क्वेरा ने अलग-अलग नामों से चार वेबसाइटों पर 100 से ज़्यादा वीडियो और तस्वीरें अपलोड कीं.ग्राहकों ने सेक्स शोज़ की मांग की और मोस्क्वेरा ने 30 जून 2022 से 12 जून 2024 के बीच इस काम से 2,682.90 डॉलर कमाए.इमेज स्रोत, Albert Alfonso/Flickrइमेज कैप्शन, इस तस्वीर में मोस्क्वेरा को लंदन के पर्यटन स्थलों का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है.लेकिन मोस्क्वेरा ने कोर्ट में दावा किया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि अल्बर्ट उनके वीडियो ऑनलाइन शेयर कर रहे थे. लेकिन मोस्क्वेरा ने बात स्वीकारी कि उन्होंने 2023 में एक सहमति-पत्र पर साइन किए थे जिसमें अल्बर्ट को वीडियो अपलोड करने और उससे पैसे कमाने की अनुमति दी गई थी.अक्टूबर 2023 में मोस्क्वेरा ब्रिटेन आए और अल्बर्ट के घर में रहने लगे. उन्होंने कोर्ट में कहा कि उस दौरान हर दिन अल्बर्ट ने उनका बलात्कार किया और उन्होंने इन यौन गतिविधियों से कोई आनंद नहीं लिया. हालांकि वो इसके लिए पैसे लेते थे. अल्बर्ट ने ही मोस्क्वेरा को ब्रिटेन बुलाया था और उन्हें अपने लंदन स्थित फ्लैट में ठहराया था.अपने प्रवास के दौरान, मोस्क्वेरा मैडम तुसाद म्यूजियम गए. ओपन टॉप बस में घूमे और टेम्स नदी में बोट ट्रिप पर भी गए. मार्च 2024 में अल्बर्ट पॉल को कोलंबिया ले गए. वहां वो लोग कार्टाजेना में ठहरे और मोस्क्वेरा को भी वहीं बुला लिया.पॉल के एक दोस्त केविन डोर ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने पॉल को चेतावनी दी थी.”हमने कहा, वो ख़तरनाक जगह है पॉल, वहां मज़ाक मत करना.”मई में मोस्क्वेरा ने अल्बर्ट के लिए एक और सेक्स वीडियो बनाया. कुछ ही हफ़्तों में वो फिर से ब्रिटेन लौटे. इस बार भी वो अल्बर्ट के पैसों पर लंदन पहुंचे.इस बार अल्बर्ट ने मोस्क्वेरा को जिम की गेस्ट मेंबरशिप दिलवाई, अपने दफ़्तर की फुटबॉल टीम के व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा, और अंग्रेज़ी सीखने के लिए चार हफ़्ते का कोर्स करवाया.तीनों इंग्लैंड के तट पर बसे शहर ब्राइटन भी गए. वहां ज़िप-वायर पर मोस्क्वेरा का वीडियो भी फ़िल्माया गया.लेकिन लंदन पहुंचने से लेकर अल्बर्ट और पॉल के साथ रहने के दौरान तक, मोस्क्वेरा दोनों की वित्तीय जानकारी तलाश रहे थे. उन्होंने डीप फ्रीज़र, इंडस्ट्रियल लिक्विडाइज़र, ज़हरीले रसायन और आर्सेनिक के बारे में जानकारी खोजी.आठ जुलाई को अल्बर्ट और पॉल की हत्या कर दी गई. इमेज स्रोत, Albert Alfonso/Flickrइमेज कैप्शन, मोस्क्वेरा ने कोर्ट से कहा कि वो सेक्स वीडियो केवल पैसों के लिए बनाते थे.पॉल को हथौड़े से बार-बार मारा गया, जिससे उनकी खोपड़ी चकनाचूर हो गई. उनके शरीर को दीवान के नीचे छिपाया. इसके बाद मोस्क्वेरा ने अल्बर्ट के घर लौटने का इंतज़ार किया.एक रिकॉर्डेड सेक्स सेशन के दौरान मोस्क्वेरा ने अल्बर्ट को चाकू से मार डाला. इसके बाद वो कमरे में गाना गाते और नाचते रहे. इसके बाद मोस्क्वेरा ने अल्बर्ट के कंप्यूटर से खुद के कोलंबिया स्थित खाते में 4,000 पाउंड भेजने की कोशिश की. साथ ही कई अन्य वित्तीय लेनदेन के प्रयास भी किए.जब वो इसमें नाकाम रहे तो वह नज़दीकी एटीएम गए. और अल्बर्ट के खातों से सैकड़ों पाउंड निकाल लिए.कुछ दिन बाद मोस्क्वेरा ने दोनों के शवों के टुकड़े किए. उन्होंने दोनों के सिरों को डीप फ्रीज़र में रखा और बाकी शरीर के हिस्से सूटकेस में भरकर ब्रिस्टल ले गए.अल्बर्ट और पॉल की अप्रत्याशित और बर्बर हत्या ने उनके दोस्तों को झकझोर दिया है.वूलविच क्राउन कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने के बाद मोस्क्वेरा को दोनों की हत्या का दोषी पाया गया.उन्हें 24 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी. (रिपोर्टिंग: फियोना लैमडिन, ऐडम क्राउदर और बेथ क्रूज़)
Source link