इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई गई थी, लेकिन बाद में तीव्रता 8.7 बताई गई (सांकेतिक तस्वीर)यूएस जिओलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया है कि मंगलवार को रूस के पूर्वी तटीय क्षेत्र में 8.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.यूएसजीएस के मुताबिक़, भूकंप का केंद्र कमचटका प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क से लगभग 136 किलोमीटर पूर्व, 19 किलोमीटर की गहराई में था.स्थानीय गवर्नर ने इसे बीते दशकों में आए भूकंपों में सबसे तेज़ बताया है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.यूएसजीएस ने कहा है कि अगले तीन घंटों में रूस और जापान के तटों पर ख़तरनाक सुनामी लहरें पहुंच सकती हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने अलास्का सहित कई क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.जापान की मौसम एजेंसी ने भी अपने प्रशांत तटीय इलाकों में लगभग 3.3 फीट ऊंची सुनामी लहरें उठने की चेतावनी दी है.शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई गई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 8.7 कर दिया गया.यूएसजीएस ने ख़तरे वाले तटीय इलाकों में लोगों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.
Source link