इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अब कनाडा पर 25 फ़ीसदी से बढ़ाकर 35 फ़ीसदी टैरिफ़ कर दिया गया है.साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ट्रेड डील के लिए तय की गई समय सीमा के कुछ घंटे पहले ही व्हाइट हाउस ने दर्जनों देशों के लिए नई टैरिफ़ दरें जारी की हैं. ये दरें सात दिनों में लागू हो जाएंगी.इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको पर टैरिफ़ लगाने की समय सीमा को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है.वहीं बुधवार को ट्रंप ने घोषणा की कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.साथ ही उन्होंने रूस से हथियार और तेल ख़रीदने को लेकर भारत के ख़िलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही है.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत समेत दुनिया के 100 देशों पर टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी.डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर कोई देश अमेरिकी सामान पर ज़्यादा आयात शुल्क लगाता है, तो अमेरिका भी उस देश से आने वाली चीज़ों पर ज़्यादा टैरिफ़ लगाएगा. ट्रंप ने इसे ‘रेसिप्रोकल टैरिफ़’ कहा है.
Source link