इमेज स्रोत, BBC/MOHAR SINGH MEENAइमेज कैप्शन, सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस हादसे पर चिंता जताईराजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की जानकारी दी है. सीएम शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया, “जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर–अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुःखद है.”उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव में जुटी हुई हैं. इस दुर्घटना में जान-माल की कितनी हानि हुई, फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है.सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के इलाज और दुर्घटना से प्रभावितों की मदद का निर्देश दिया है.राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी इस हादसे पर चिंता जताई है. दीया कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया, “इस अप्रत्याशित दुर्घटना को लेकर मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहें तथा किसी प्रकार की जनहानि न हो.”
Source link


