वीडियो कैप्शन, मोहन भागवत के भाषण से बीजेपी और राजनीति के लिए ये संकेत मिलेमोहन भागवत के भाषण से बीजेपी और राजनीति के लिए ये संकेत मिले30 अगस्त 2025आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने पर हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में तीन दिन की लेक्चर सिरीज़ रखी थी.इस मौक़े पर उन्होंने बीजेपी के नए अध्यक्ष से लेकर राजनीति से रिटायरमेंट की उम्र और राजनीति पर भी खूब बातें कीं.अक्सर उनकी बातों को सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए संकेत के तौर पर भी देखा जाता रहा है. वहीं कई बार उनकी कही बातों पर बाद में सफ़ाई भी देनी पड़ी है.इस बार मोहन भागवत के भाषण से क्या संकेत निकले, यही बता रही हैं सर्वप्रिया सांगवान.वीडियो एडिटिंगः सदफ़ ख़ानबीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
Source link