Homeअंतरराष्ट्रीयभारी बारिश और भूस्खलन से जम्मू में आठ लोगों की मौत, वैष्णो...

भारी बारिश और भूस्खलन से जम्मू में आठ लोगों की मौत, वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई



इमेज स्रोत, Rising Star Corps, Indian Army/Xइमेज कैप्शन, जम्मू में राहत और बचाव कार्य में लगे सेना के जवान26 अगस्त 2025पिछले कई घंटो से लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में हालात गंभीर हो गए हैं. जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई हिस्सों में कई घंटों से बारिश जारी है.जम्मू क्षेत्र में बारिश और भूस्खलन के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है. वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने क्षेत्र की स्थिति पर चिंता जताई है. हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली हाईवे को नुक़सान पहुंचा है तो वहीं पंजाब में भारी बारिश के कारण स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करेंवैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलनइमेज स्रोत, Rising Star Corps, Indian Army/Xइमेज कैप्शन, वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के बाद कई लोगों को सेना ने रेस्क्यू कियासमाचार एजेंसियों के मुताबिक़, जम्मू में वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं.एसडीएम कटरा पीयूष धोत्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. पांच शवों को कटरा के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर लाया गया है. कहा जा रहा है कि 10 से 11 लोग घायल हुए हैं.”भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर जानकारी दी है, “तीन राहत टुकड़ियां कटरा और आसपास के इलाकों में बचाव और राहत कार्यों में तेजी से जुटी हैं. एक टुकड़ी अर्धकुंवारी, कटरा में लोगों को बचाने में मदद कर रही है.”व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुताबिक़, “दूसरी राहत टुकड़ी कटरा से ठकरा कोट जाने वाली सड़क पर हुए भूस्खलन वाली जगह पर पहुंच गई है. तीसरी टुकड़ी जौरियां के दक्षिण में सहायता प्रदान कर रही है.”जम्मू के संभागीय आयुक्त राकेश कुमार ने कहा, “वैष्णो देवी यात्रा, शिवखोड़ी यात्रा भी स्थगित कर दी गई है. वहां भूस्खलन हुआ है. 8-9 घायल लोगों को बचाया गया है. वहां बचाव अभियान अभी भी जारी है.”गृह मंत्री अमित शाह और सीएम उमर अब्दुल्लाह ने जताया दुखइमेज स्रोत, Getty Imagesकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह जी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की. घायलों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और एनडीआरएफ़ की टीम भी वहाँ पहुँच रही है.”मुख्यमंत्री उमर उब्दुल्लाह ने एक्स पर लिखा, “माता वैष्णो देवी मार्ग पर यात्रियों की मौत की ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं दिवंगतों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले.”उमर अब्दुल्लाह ने जानकारी दी कि जम्मू एयरपोर्ट बंद होने के कारण वो वहां नहीं पहुंच सके और बुधवार सुबह जम्मू पहुंचकर बाढ़ के हालात की समीक्षा करेंगे.जम्मू के संभागीय आयुक्त राकेश कुमार ने कहा, “वैष्णो देवी यात्रा, शिवखोड़ी यात्रा भी स्थगित कर दी गई है. वहां भूस्खलन हुआ है. 8-9 घायल लोगों को बचाया गया है. वहां बचाव अभियान अभी भी जारी है.”डोडा में बादल फटने से तीन की मौतशॉर्ट वीडियो देखिएPlay video, “वैष्णो देवी रूट पर हुआ भूस्खलन, पांच लोगों की मौत”, अवधि 0,3800:38वीडियो कैप्शन, वैष्णो देवी रूट पर हुआ भूस्खलन, पांच लोगों की मौतजम्मू संभाग में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश हो रही है. लगभग सभी नदियां और नाले ख़तरे के निशान से ऊपर या उसके करीब बह रहे हैं, जिससे शहर और आसपास के कई निचले इलाके और सड़कें पानी में डूब गई हैं.समाचार एजेंसी एएनआई ने तवी नदी का वीडियो जारी किया है जिसमें नदी का बहाव बहुत तेज़ दिख रहा है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, डोडा ज़िले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. बाढ़ से रिहायशी इलाक़ों में पानी भर गया है. बादल फटने की घटना चारू नाला, भालेसा में हुई है.जम्मू संभाग के कमिश्नर कार्यालय की ओर से एक्स पर जानकारी दी गई है कि अगले 40 घंटे में जम्मू संभाग में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जलस्तर इस समय अलर्ट स्तर पर है.कार्यालय के अनुसार, निवासियों और यात्रियों को नदी के किनारों और बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रहने की सख़्त सलाह दी जाती है.जम्मू तवी से कटरा के बीच आवागमन को रोक दिया गया है. 18 ट्रेनें रद्द की गई हैं.हिमाचल प्रदेश में भी हालत गंभीरइमेज स्रोत, ANIइमेज कैप्शन, हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी में उफ़ान के कारण नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.एएनआई के अनुसार, भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है और चंडीगढ़ मनाली हाईवे का एक हिस्सा बह गया है.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “कल से लगातार बारिश हो रही है. कुल्लू-मनाली, कांगड़ा और ऊना जिले में काफ़ी नुकसान हुआ है. वहां से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. लेकिन वह उनकी जगह है और उनकी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. सरकार हालात पर लगातार नज़र रखेगी.”कुल्लू की उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने पर्यटकों को हिदायत देते हुए कहा, “लगातार बारिश की वजह से नेशनल हाईवे कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. पानी का स्तर ख़तरनाक स्तर पर है. मैं सभी से अपील करती हूं कि अनावश्यक यात्रा को टालें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें. कई जगहों को खाली करा लिया गया है और कई दूसरी जगहों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.”समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारी बारिश के कारण पंजाब सरकार ने 27 से 30 अगस्त तक राज्य में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments