Homeअंतरराष्ट्रीयभारत बनाम इंग्लैंड: गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ...

भारत बनाम इंग्लैंड: गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ वीडियो



इमेज स्रोत, PA Wireइमेज कैप्शन, ग्राउंड स्टाफ़ से गौतम गंभीर की बातचीत का वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है….मेंभारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का द ओवल में अभ्यास सत्र के दौरान सरे के ग्राउंड स्टाफ़ से तीखी बहस हुई है.गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट से शुरू होने जा रहा है. ये मैच लंदन के ओवल मैदान पर होगा. ये इंग्लैंड के मशहूर ‘सरे काउंटी क्रिकेट क्लब’ का ग्राउंड है. नेट सेशन के वीडियो में गंभीर को सरे के प्रमुख ग्राउंड्समैन ली फॉर्टिस की ओर उंगली उठाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में गंभीर कहते सुनाई देते हैं, “आप हमें ये नहीं बता सकते कि क्या करना है” और “आप सिर्फ़ ग्राउंड्समैन हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं”.इस वीडियो को इंटरनेट पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है.बाद में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताया कि कोचिंग स्टाफ टेस्ट पिच का निरीक्षण कर रहा था, तभी उन्हें वहां से हटने के लिए कहा गया.बहस के वक़्त कोटक भी घटनास्थल पर मौजूद थे.’क्यूरेटर की आपत्ति समझ आती है लेकिन…’इमेज स्रोत, PA Wireकोटक ने कहा, “जब हम विकेट पर खड़े होकर उसका जायज़ा ले रहे थे, तब ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने आकर कहा कि यहां से ढाई मीटर दूर खड़े हो जाइए. मेरे क्रिकेट करियर में मैंने कभी किसी को ऐसा कहते हुए नहीं देखा है.””वह हेड कोच से कह रहा था कि आप रस्सी के बाहर जाकर विकेट देखिए. मुझे नहीं समझ आया कि ऐसे विकेट को कैसे देखा जा सकता है?””अगर कोई पिच पर जूते झाड़ रहा हो या कोई विकेट पर कुछ डालने की कोशिश कर रहा हो या किसी ने स्पाइक्स पहन रखे हों, तब तो क्यूरेटर को आपत्ति की बात समझ में आती है. लेकिन यह कहने का तरीक़ा बहुत अजीब था.”कोटक ने आगे कहा, “क्यूरेटर अक्सर मैदान और स्क्वायर को लेकर थोड़े अधिक संवेदनशील होते हैं. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि जिन लोगों से वे बात कर रहे हैं, वे बेहद कुशल और समझदार लोग हैं.””जब आप इतने जानकार और क़ाबिल लोगों के साथ काम करते हैं, तो थोड़ी विनम्रता ज़रूरी होती है. आख़िरकार यह एक क्रिकेट पिच ही है. कोई 200 साल पुरानी एंटीक चीज़ नहीं है जिसे छूने से टूटने का डर हो. मेरा तो यही मानना है.”छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए ‘अनुमति देंऔर जारी रखें’ को चुनें.अनुमति देंऔर जारी रखेंचेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट X समाप्तसिरीज़ में विवादइमेज स्रोत, PA WARइमेज कैप्शन, पांचवें टेस्ट मैच में बुमराह खेलेंगे या नहीं ये फ़िलहाल साफ़ नहीं है.भारतीय टीम ने टेस्ट पिच के पास तीन नेट पिचों पर अभ्यास किया.बीबीसी स्पोर्ट ने इस पर सरे से प्रतिक्रिया मांगी, लेकिन क्लब ने टिप्पणी से इनकार कर दिया.हालांकि एक वीडियो में ली फॉर्टिस ने इस घटना को तूल न देते हुए भारतीय मीडिया से कहा, “इस बारे में कहने को कुछ नहीं है. छिपाने जैसा कुछ नहीं है.”यह घटना इस सिरीज़ में अब तक की कई तीखी घटनाओं में एक और कड़ी है. तीसरे टेस्ट (लॉर्ड्स) के दौरान भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड पर ‘खेल भावना के ख़िलाफ़’ समय बर्बाद करने के आरोप लगाए थे.पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड 2–1 से आगे है. मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ के बाद इंग्लैंड टीम में विशेष रूप से गेंदबाज़ी में बदलाव कर सकती है.इंग्लैंड के पास जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन और जोश टंग जैसे तेज़ गेंदबाज़ उपलब्ध हैं. क्रिस वोक्स और ब्रायडन कर्स अब तक सभी चार टेस्ट खेल चुके हैं. जोफ़्रा आर्चर ने चार साल बाद वापसी करते हुए लगातार दो टेस्ट खेले हैं.दूसरी ओर, भारत को विकेटकीपर ऋषभ पंत के बिना उतरना होगा. पंत के पांव में फ्रैक्चर हुआ है और वो आगे इस सिरीज़ में नहीं खेल पाएंगे. भारत ने फ़िलहाल तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर भी फ़ैसला नहीं किया है. सिरीज़ से पहले ही माना जा रहा था कि बुमराह तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments