इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंध बिगड़ गए थेभारत और कनाडा ने दोनों देशों में अपने उच्चायुक्तों की नियुक्ति को लेकर घोषणा की है. भारत सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है.विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, वर्तमान में स्पेन में राजदूत दिनेश के. पटनायक जल्द ही कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे. कनाडा ने क्रिस्टोफ़र कूटर को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है. यह पद पिछले साल से खाली था.कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने एक बयान में कहा, “नए उच्चायुक्त की नियुक्ति भारत के साथ कूटनीतिक जुड़ाव को धीरे-धीरे गहरा करने और द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की कनाडा की नीति को दर्शाती है.” भारत के पिछले उच्चायुक्त ने अक्तूबर में कनाडा छोड़ दिया था. कनाडा ने कहा कि वे उन छह राजनयिकों में शामिल थे जिन्हें अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ाव के बाद निष्कासित किया गया था, जबकि भारत ने कहा कि उसने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था. भारत ने उसी दिन यह भी कहा था कि उसने छह वरिष्ठ कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया है, जिनमें तत्कालीन कार्यवाहक उच्चायुक्त भी शामिल थे. भारत-कनाडा के बीच संबंध पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस आरोप से बिगड़ गए थे कि भारत का कनाडा में एक सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंध था. जबकि भारत लगातार इस आरोप से इनकार कर रहा था.
Source link