इमेज स्रोत, Getty Imagesगृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के तेजस्वी यादव के वादे को बेबुनियाद बताया है.अमित शाह ने कहा है, “बिहार में लगभग 2.8 करोड़ परिवार हैं, जिनमें से लगभग 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली हुई है. यानी 2.6 करोड़ लोगों को नौकरी देना बाक़ी है. तेजस्वी जी ने वादा किया है कि वे 2.6 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे.””यदि डी और सी ग्रेड की भी नौकरियाँ देनी हों, तो इसका बजट लगभग 12 लाख करोड़ रुपये बनता है, जबकि बिहार का बजट सवा 3 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. तेजस्वी यादव जी को यह भी बताना चाहिए कि वे यह 12 लाख करोड़ रुपये कहाँ से लाएँगे? यह एक बेबुनियाद वादा है, वोट पाने के लिए बिहार के युवाओं के सामने बोला गया एक सफेद झूठ.”
Source link


