इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, रविवार को खेले गए फ़ाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरायाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एशिया कप के भारत-पाकिस्तान फ़ाइनल की तुलना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से की और कहा कि ‘नतीजा वही रहा, भारत जीता’.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही, भारत की जीत. हमारे खिलाड़ियों को बधाई.”वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “शानदार जीत, हमारे खिलाड़ियों की ज़बरदस्त ऊर्जा ने एक बार फिर विरोधियों को ध्वस्त कर दिया.उन्होंने कहा, “भारत की जीत निश्चित है चाहे मैदान कोई भी हो.”भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था.फ़ाइनल में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की, जिसकी मदद से भारत ने एशिया कप का नौवां ख़िताब अपने नाम किया.पाकिस्तान की ओर से जीत के लिए मिले 147 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 53 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 33 रन का योगदान दिया.इससे पहले कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को 19.1 ओवर में 146 रन पर ही रोक दिया था.
Source link


