इमेज स्रोत, Reutersइमेज कैप्शन, पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि हमला करने वाले शख़्स को कैसे ‘मारा’ गयाअमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और अन्य तीन लोग घायल हैं. पुलिस ने बताया है कि हमला करने वाला शख़्स ‘मारा’ गया है.यह घटना न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में एक इमारत में हुई. पुलिस के मुताबिक़, हमला करने वाला ‘शूटर अकेला’ था.अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, हमला करने वाले शख़्स की मौत ख़ुद को गोली मारने से हुई. हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि वह कैसे ‘मारा’ गया है.न्यूयॉर्क में मौजूद बीबीसी संवाददाता इंद्राणी बसु ने बताया, “आसपास खड़े लोगों ने एक ज़ोरदार धमाका सुना. मैंने देखा कि एक आदमी को हथकड़ी लगाकर ले जाया जा रहा है और मौक़े पर मौजूद न्यूयॉर्क पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है और एक फ़रार है.”इंद्राणी बसु के मुताबिक़, “हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह गिरफ़्तारी गोलीबारी की घटना से जुड़ी हुई है या नहीं.”इस घटना के बाद इलाक़े में सभी ट्रेनें बंद कर दी गई हैं. चौराहे के आसपास के चार ब्लॉक भी आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं.
Source link