इमेज स्रोत, Getty Imagesराजधानी दिल्ली समेत देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदी हो गई है.राजस्थान के कई इलाक़ों में बीते चौबीस घंटे से ज़्यादा समय से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.राजस्थान के कई जिलों में सोमवार को सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है.इसके साथ ही पंजाब के पठानकोट में भी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भरने की समस्या देखी गई.इमेज स्रोत, ANIइमेज कैप्शन, पंजाब के पठानकोट में भारी बारिश के कारण एक घर क्षतिग्रस्त हो गया और उसका एक हिस्सा बह गयाउत्तराखंड के चमोली से भी शुक्रवार को बादल फटने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. थराली पुलिस स्टेशन ने क्षेत्र में घोषणा कर स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की अपील की है.वहीं बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के कई इलाक़ों में आवाजाही पर भी असर पड़ा है.प्रशासन ने कई ज़िलों में लोगों से अपील की है कि ज़रूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. इमेज स्रोत, ANIइमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाक़ों में नदियां और नाले उफ़ान पर हैं
Source link