इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, शाहीन अफ़रीदी ने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई….मेंएशिया कप के वर्चुअल सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान ने छोटा स्कोर बनाने के बावजूद बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी.बांग्लादेश के ख़िलाफ़ करो-या-मरो मुकाबले में शाहीन शाह अफ़रीदी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए और बल्ले से 13 गेंदों पर 19 रन बनाए. इसी कारण उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया.इस जीत के बाद अफ़रीदी और कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी में ऐसे बयान दिए जो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.फ़ाइनल मुकाबले को लेकर पूछे गए सवाल पर अफ़रीदी ने टीम इंडिया को चुनौती देते हुए कहा, “हम तैयार हैं.”वहीं कप्तान सलमान अली आगा फ़ाइनल में भारत से मुक़ाबले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं फ़ाइनल को लेकर बहुत उत्साहित हूं. हमें पता है कि वहां क्या करना है और हम किसी भी टीम को हराने का पूरा दमखम रखते हैं. किसी को भी हराने के लिए हम एक अच्छी टीम हैं और रविवार को आकर ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे.”पहली बार फ़ाइनल में भारत-पाकइमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, एशिया कप टी20 मुक़ाबलों में पहली बार भारत और पाकिस्तान फ़ाइनल में आमने-सामने होंगे. रविवार को दुबई में होने वाला भारत-पाकिस्तान का यह मुक़ाबला ऐतिहासिक होगा. टूर्नामेंट के 41 सालों में पहली बार दोनों टीमें फ़ाइनल में आमने-सामने होंगी.भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है जिसने अब तक 8 खिताब जीते हैं. पाकिस्तान केवल दो बार (2000 और 2012) चैंपियन बना है.2005 में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने आए थे और दोनों बार पाकिस्तान को हार मिली थी. इस एशिया कप में भी भारत पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है.भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता लंबी रही है. टेस्ट और वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से बेहतर रहा, लेकिन टी20 में भारत का पलड़ा भारी रहा है.दोनों टीमों के बीच खेले गए 15 टी20 मैचों में भारत ने 12 जीते हैं जबकि पाकिस्तान केवल 3 बार जीत सका है. एशिया कप टी20 मैचों में भारत 4-1 से आगे है.लेकिन दबाव की स्थिति में पाकिस्तान ने अक्सर जुझारू खेल दिखाया है. इस बार भी नतीजा खिलाड़ियों की वर्तमान फ़ॉर्म और मैच के दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कैसे हराया?इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, बांग्लादेश की फ़ील्डिंग इतनी अच्छी नहीं रही. मैच के बाद टीम के कोच ने भी इस बात का ज़िक्र किया. बीती रात पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उसने 49 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़ और फ़हीम अशरफ़ ने 37 गेंदों पर 58 रन जोड़कर टीम को 136 तक पहुँचाया.यह लक्ष्य छोटा था, लेकिन गेंदबाज़ों ने मैच में पाकिस्तान को वापस ला खड़ा किया.अफ़रीदी ने बल्ले से छक्के जड़े और गेंदबाज़ी में भी पावरप्ले में दो विकेट लिए. हारिस रऊफ़ ने भी उनका साथ दिया और शुरुआती छह ओवरों में बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज़ आउट कर दिए.बांग्लादेश ने 1 रन पर पहला विकेट खोया और 44 रन तक चार बल्लेबाज़ आउट हो गए. इसके बाद स्पिनरों ने दबाव बढ़ा दिया.बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ लगातार आउट होते गए और 17वें ओवर में शमीम हुसैन के आउट होने के बाद बांग्लादेश की टीम पूरी तरह बिखर गई. टीम 20 ओवरों में 124 रन ही बना सकी और पाकिस्तान फ़ाइनल में पहुँच गया.कहाँ चूका बांग्लादेश?बांग्लादेश की हार में उसकी फ़ील्डिंग बड़ी वजह बनी. टीम ने तीन आसान कैच छोड़े.जब पाकिस्तान 51 पर 5 विकेट खो चुका था, उस समय नुरुल हसन और मेहदी हसन ने शाहीन शाह अफ़रीदी का कैच टपकाया. इसके बाद अफ़रीदी ने 19 रन बनाए.उनके आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज़ का कैच भी छूटा, तब वे शून्य पर थे. बाद में उन्होंने 25 रन बनाए.मैच के बाद बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस ने माना कि आसान कैच छोड़ने और ग़लत शॉट खेलने के कारण टीम फ़ाइनल में नहीं पहुँच सकी.सुपर संडे का इंतज़ारआज भारत सुपर-4 के औपचारिक मैच में श्रीलंका से खेलेगा, लेकिन सबकी निगाहें रविवार को होने वाले फ़ाइनल पर टिकी हैं.एक तरफ़ दोनों देशों की टीमें चिर-प्रतिद्वंद्वी हैं, वहीं दूसरी तरफ़ टूर्नामेंट के पिछले मैचों में विवाद भी देखने को मिले हैं.पाकिस्तान चाहेगा कि इस टूर्नामेंट में तीसरी बार भारत से भिड़ते हुए वह ख़िताब जीत ले, जबकि भारत 3-0 की जीत के साथ रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
Source link


