Homeअंतरराष्ट्रीयडोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी की कहानी, स्कॉटिश द्वीप से न्यूयार्क...

डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी की कहानी, स्कॉटिश द्वीप से न्यूयार्क तक कैसे पहुंचीं



इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप की मां, मैरी ऐनी मैकलेओड, 14 वर्ष की उम्र में टॉन्ग गांव के एक घर की खिड़की पर बैठी हुई हैं….मेंAuthor, स्टीवेन ब्रोकलहर्स्टपदनाम, बीबीसी स्कॉटलैंड न्यूज़26 जुलाई 2025डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, लेकिन उनका स्कॉटलैंड से एक ख़ास रिश्ता है. उनकी मां मैरी ऐनी मैकलेओड का जन्म यहां के लुईस के हेब्रिडियन द्वीपसमूह पर हुआ.मैरी ऐनी ने अपना शुरुआती जीवन यहीं बिताया. बाद में वो बिल्कुल अलग ज़िंदगी वाले शहर न्यूयॉर्क चली गईं.मैरी ऐनी स्कॉटलैंड के उन हज़ारों निवासियों में से एक थीं, जो पिछली सदी की शुरुआत में आर्थिक तंगी से बचने के लिए अमेरिका और कनाडा का रुख़ कर रहे थे.साल 1930 में 18 साल की उम्र में वो घरेलू सहायिका का काम तलाशने न्यूयॉर्क पहुंचीं. छह साल बाद उन्होंने फ़्रेडरिक ट्रंप से शादी की, जो एक जर्मन प्रवासी के बेटे थे और न्यूयॉर्क के सबसे प्रतिष्ठित रियल एस्टेट डेवलपरों में गिने जाते थे.मैरी ऐनी और फ़्रेडरिक ट्रंप के पांच बच्चों में से चौथे थे डोनाल्ड जॉन. लुईस द्वीप पर डोनाल्ड ट्रंप का ज़िक्र अब भी डोनाल्ड जॉन नाम से होता है. यही डोनाल्ड अब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं.उनकी मां मैरी ऐनी का जन्म 1912 में टॉन्ग नाम के गांव में हुआ था, जो लुईस द्वीप के मुख्य शहर स्टॉर्नोवे से क़रीब तीन मील दूर है.मैरी ऐनी मैकलेओड की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में 19वीं सदी की शुरुआत तक खंगालने वाले जीनियोलॉजिस्ट बिल लॉसन बताते हैं कि उनके पिता मैल्कम एक डाकघर चलाते थे. अपने जीवन के अंतिम सालों में वो एक छोटी-सी दुकान चला रहे थे.शुरुआती जीवनइमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, 1934 तक मैरी ऐनी मैकलेओड एक ग्लैमरस न्यू यॉर्कर बन चुकी थीं. यह फ़ोटो लॉन्ग आइलैंड के एक स्विमिंग पूल की सीढ़ियों पर ली गई थी.बिल लॉसन का कहना है कि आर्थिक रूप से देखा जाए तो मैरी ऐनी का परिवार उस समय अपने गांव के औसत परिवारों से थोड़ा बेहतर स्थिति में था.हालांकि, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान और उसके बाद का जीवन बेहद कठिन था. उस युद्ध में लुईस द्वीप के लगभग एक हज़ार लोगों की मौत हुई थी. यही वजह थी कि उस वक्त कई युवा उस जगह को छोड़ रहे थे.1919 की ‘आईओलेयर दुर्घटना’ से भी लुईस द्वीप बेहद प्रभावित हुआ था. युद्ध से लौट रहे 200 सैनिक (इसी द्वीप पर रहने वाले) स्टॉर्नोवे बंदरगाह के मुहाने पर डूब गए थे. वे शांति के पहले नव वर्ष के मौके़ पर घर लौट रहे थे.बिल लॉसन बताते हैं, “मैरी ऐनी मैकलेओड एक बड़े परिवार से आती थीं, उनके नौ भाई-बहन थे और वह दौर वहां से बाहर जाने का था.””द्वीप को फिर से बसाने की विस्काउंट लीवरह्यूल्म की कोशिश नाकाम हो गई थी और युवाओं के लिए ज़्यादा संभावनाएं नहीं बची थीं. तो वह और क्या करतीं?”अमेरिका की ओर रुख़इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, 1930 के दशक की शुरुआत में अमेरिका के लिए रवाना होते समय मैरी ऐनी की तस्वीरबिल लॉसन आगे कहते हैं, “आज के दौर में लोग मेन लैंड की ओर रुख़ करते हैं, लेकिन उस समय ज़्यादातर लोग कनाडा चले गए. अमेरिका में ज़िंदगी बसाना कहीं ज़्यादा आसान था और बहुत से लोगों के रिश्तेदार भी वहां पहले से रहते थे.”लॉसन का कहना है कि मैकलेओड परिवार के आठ सदस्य अमेरिका चले गए थे. मैरी ऐनी की बहन कैथरीन पहले कनाडा गईं और फिर न्यूयॉर्क चली गईं.1930 में जब कैथरीन लुईस द्वीप पर लौटीं तो उनकी 18 साल की बहन मैरी ऐनी भी काम की तलाश में उनके साथ न्यूयॉर्क चली गईं.ऐसा माना जाता है कि मैरी ऐनी को न्यूयॉर्क के उपनगरों में एक अमीर परिवार के यहां नैनी का काम मिला, लेकिन जब वॉल स्ट्रीट क्रैश के बाद अमेरिका आर्थिक मंदी में डूबा तो उनकी यह नौकरी भी चली गई.1934 में मैरी ऐनी थोड़े समय के लिए स्कॉटलैंड लौटीं, लेकिन तब तक उनकी मुलाक़ात फ़्रेडरिक ट्रंप से हो चुकी थी और जल्द ही वह हमेशा के लिए न्यूयॉर्क लौट गईं.यह दंपती न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके़ के एक अमीर मोहल्ले में रहता था और मैरी ऐनी समाजसेवा के काम से सक्रिय रूप से जुड़ी थीं.ट्रंप के चचेरे भाई बहनइमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, 1938 में स्कॉटलैंड में अपनी बेटी मैरीऐन के साथ मैरी ऐनी मैकलेओडडोनाल्ड ट्रंप के तीन चचेरे भाई-बहन अब भी लुईस द्वीप पर रहते हैं. इनमें से दो उनके पैतृक घर में रहते हैं, जिसे मैरी ऐनी मैकलेओड के बाद से फिर से बनाया गया है.इन तीनों ने लगातार मीडिया से बात करने से इनकार किया है.जब डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, बीबीसी से 2017 में बात करते हुए स्थानीय पार्षद और परिवार के मित्र जॉन ए मैकआइवर ने कहा था, “मैं इस परिवार को बहुत अच्छी तरह जानता हूं.”मैकआइवर ने कहा था, “वे बेहद भले, शांत स्वभाव के लोग हैं और मुझे पूरा यक़ीन है कि वे सुर्खियों में नहीं आना चाहते. मैं पूरी तरह समझ सकता हूं कि वे इस पर बात नहीं करना चाहते.”मैकआइवर ने बताया कि मैरी ऐनी मैकलेओड समुदाय में काफ़ी जानी-पहचानी और सम्मानित शख़्सियत थीं और जब भी वे घर आती थीं तो चर्च जाती थीं.मैरी ऐनी का पैतृक पक्षइमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, मैरी ऐनी मैकलेओड 1934 में स्कॉटलैंड के क्लाइडबैंक मेंराष्ट्रपति ट्रंप की मां मैरी ऐनी मैकलेओड 1942 में अमेरिका की नागरिक बनीं. साल 2000 में 88 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ.लेकिन जॉन मैकआइवर के अनुसार, वे जीवन भर लुईस द्वीप लौटती रहीं और हमेशा गेलिक भाषा (स्कॉटलैंड की पारंपरिक भाषा) में ही बात करती थीं.जीनियोलॉजिस्ट बिल लॉसन के अनुसार, इन द्वीपों पर सरनेम लगाना हाल की परंपरा है और आधिकारिक रिकॉर्ड सिर्फ 19वीं सदी की शुरुआती दशकों से ही मौजूद हैं.बिल लॉसन की खोज उन्हें जॉन रॉय मैकलेओड तक ले गई, जिनका गेलिक नाम था ‘आइयन रूआध’. उनके लाल बालों के कारण उनका ये नाम रखा गया था.मैरी ऐनी ट्रंप के पैतृक पक्ष, मैकलेओड परिवार की जड़ें वेटिस्कर नाम की जगह से जुड़ी थीं, जो टॉन्ग से कुछ मील उत्तर में स्थित है.ऐसा माना जाता है कि उनके परदादा अलेक्जेंडर रॉय मैकलेओड और उनके बेटे मैल्कम की 1850 के दशक में मछली पकड़ते समय डूबने से मौत हो गई थी.मैरी ऐना की मां का परिवारइमेज स्रोत, PA Mediaइमेज कैप्शन, 2008 में टॉन्ग गांव की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरमैरी ऐनी की मां के पक्ष की ओर का स्मिथ परिवार 1826 में लुईस द्वीप के साउथ लॉक्स इलाके़ से विस्थापित किए गए लोगों में से एक था.साल 1815 की वॉटरलू की लड़ाई के बाद, द्वीप पर कुछ उपजाऊ जमीनों को भेड़ों के चरने के लिए खाली कराया गया और वहां किराए पर रहे लोगों को हटाया गया.अधिकतर मामलों में बेघर हुए इन किरायेदारों को विदेश भेजने की बजाय द्वीप के अन्य हिस्सों, ख़ासकर लुईस के भीतर ही दूसरी जगहों पर बसाया गया.बिल लॉसन के मुताबिक़, मैरी ऐनी मैकलेओड की मां की वंशावली की चारों प्रमुख शाखाएं ‘क्लीयरेंस’ के कारण लुईस के अन्य हिस्सों से हटाकर स्टॉर्नोवे में लाई गई थीं.लॉसन की रिसर्च में मछली पकड़ने की एक और त्रासदी का ज़िक्र है. अक्तूबर 1868 में वेटिस्कर पॉइंट के पास तेज़ तूफ़ान में नाव पलटने से डोनाल्ड स्मिथ की मौत हो गई.डोनाल्ड स्मिथ की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ अकेली रह गई थीं. इनमें सबसे छोटी बेटी मैरी थीं (डोनाल्ड ट्रंप की नानी) जो उस समय एक साल से भी कम उम्र की थीं.इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, 1999 में ली गई इस तस्वीर में मैरी ऐनी अपनी बेटी एलिज़ाबेथ, बेटे डोनाल्ड और उस समय की डोनाल्ड की गर्लफ्रेंड मेलानिया नॉस के साथ.अपनी मां के निधन के बाद मैरी का परिवार टॉन्ग गांव में बस गया. बाद में जब मैरी की शादी मैल्कम मैकलेओड (डोनाल्ड ट्रंप के नाना) से हुई तो इस दंपती ने स्मिथ परिवार की मूल संपत्ति को अपने अधिकार में ले लिया.डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी इसी दंपती के दस बच्चों में सबसे छोटी थीं.उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप अब एक व्यवसायी और अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति हैं. साल 2008 में उन्होंने टॉन्ग में अपनी मां के बचपन के घर का दौरा किया था.उस यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि वे इससे पहले एक बार ‘तीन या चार साल की उम्र में’ लुईस आए थे, लेकिन उन्हें उस समय की कोई ख़ास याद नहीं है.ट्रंप अपने ननिहाल में 97 सेकेंड रुकेइमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप जुलाई 2012 में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ़ लिंक्स कोर्स के उद्घाटन के दौरान.अनुमान है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उस संक्षिप्त यात्रा के दौरान अपने पैतृक घर में केवल 97 सेकंड बिताए थे.उस समय उन्होंने कहा था, “मैं बहुत व्यस्त हूं. मैं दुनिया भर में नौकरियों के अवसर बना रहा हूं और वापस आने के लिए समय निकालना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन ये समय ठीक लगा क्योंकि मेरे पास प्लेन है… मुझे खुशी है कि मैं आया और मैं फिर लौटूंगा.”उनके साथ उनकी बड़ी बहन मैरीऐन ट्रंप बैरी भी थीं, जो अमेरिका की एक संघीय जज थीं. 2023 में उनका देहांत हो गया. इससे पहले तक वे नियमित रूप से लुईस में अपने चचेरे भाई-बहनों से मिलने जाया करती थीं.बिल लॉसन कहते हैं, “अगर किसी का सम्मान किया जाना चाहिए, तो शायद मैरीऐन का जिन्होंने इस द्वीप के लिए काफ़ी काम किया है. डोनाल्ड ट्रंप विमान से उतरे और फिर तुरंत चले भी गए. एक फ़ोटोशूट हुआ और बस इतना ही.””मैं नहीं कह सकता कि उन्होंने यहां कोई ख़ास छाप छोड़ी.”बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments