Homeव्यवसायजब आफताब शिवदासानी की करोड़ों की कार हुई गायब, ‘मस्ती’ फिल्म के...

जब आफताब शिवदासानी की करोड़ों की कार हुई गायब, ‘मस्ती’ फिल्म के को-एक्टर्स पर भड़क गए अभिनेता – Vivek Oberoi And Riteish Deshmukh Prank Aftab Shivdasani Hide Actor Car


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी

Updated Sun, 16 Nov 2025 09:36 AM IST

Aftab Shivdasani: जल्द ही आफताब शिवदासानी की फिल्म ‘मस्ती 4’ रिलीज होगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म का प्रमोशन इन दिनों वह कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी नई कार के गायब होने से जुड़ा किस्सा साझा किया? किसकी वजह से ऐसा हुआ, यह जिक्र भी आफताब ने किया।


Vivek Oberoi And Riteish Deshmukh Prank Aftab Shivdasani Hide Actor Car

आफताब शिवदासानी
– फोटो : इंस्टाग्राम@aftabshivdasani



विस्तार


आफताब शिवदासानी ने ‘मस्ती’ सीरीज की सभी फिल्मों में काम किया है। जल्द ही ‘मस्ती 4’ में भी वह नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर ही इन दिनों वह प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने करियर से जुड़े कुछ किस्से सुनाए। इसी दौरान अपनी नई कार के गायब होने वाली बात भी साझा की। इस काम के पीछे उनके दो को-एक्टर्स शामिल थे। जानिए कौन थे वो? और उन्होंने आफताब के साथ ऐसा क्यों किया? 

Trending Videos

पार्किंग से गायब मिली आफताब की कार

हाल ही में आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय ने मैशेबल इंडिया से बातचीत की। इस इंटरव्यू के दौरान ही रितेश ने बताया कि एक बार ‘मस्ती’ फिल्म के सेट पर उन्होंने और विवेके ओबेराय ने आफताब शिवदासानी की नई कार छिपा दी थी। रितेश ने बताया कि उन्होंने किसी तरह आफताब की कार की चाबी ली और उनकी कार पार्किंग वाली जगह से हटाकर दूसरी गली में पार्क कर दी। इसके बाद चाबी को वापस रख दिया। जब आफताब शूटिंग खत्म कर अपनी कार की तरफ बढ़े तो उन्हें कार नहीं मिली। इस बात पर वह काफी डर गए। थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि रितेश और विवेक ने उनकी कार छिपा दी है। फिर तो दोनों पर जमकर भड़क गए। आफताब ने भी इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें इस प्रैक पर गुस्सा आया लेकिन बाद में उन्होंने भी रितेश और विवेक पर कई प्रैंक किए हैं।  

ये खबर भी पढ़ें: मजेदार या अश्लील? ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर देख नेटिजेंस ने दिए ऐसे रिएक्शन; एडल्ट जोक्स पर कही यह बात 

कब रिलीज होगी फिल्म 

‘मस्ती 4’ का निर्देशन रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फेम निर्देशक मिलाप जावेरी ने किया है। ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की टक्कर थिएटर में फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ से होगी। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments