इमेज स्रोत, Shawn Thew/EPA/Bloomberg via Getty Imagesइमेज कैप्शन, टैरिफ़ पर ट्रंप के फ़ैसले के बाद शेयर बाज़ारों में गिरावट आई हैअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह एक नवंबर से चीन से आयात पर 100 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाएंगे.ट्रुथ सोशल पर अपनी एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा अमेरिका ज़रूरी सॉफ़्टवेयर के निर्यात को भी नियंत्रित करेगा.इस हफ़्ते चीन ने रेयर अर्थ के निर्यात पर नियंत्रण कड़े किए हैं. इस पर ट्रंप ने शुक्रवार को चीन पर “बहुत शत्रुतापूर्ण” रवैया अपनाने और दुनिया को “अपने वश में” करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली उनकी मुलाक़ात से पीछे हटने की धमकी दी. हालांकि, बाद में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इसे रद्द नहीं किया है.ट्रंप की टिप्पणी के बाद शेयर बाज़ारों में गिरावट आई है.दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत रेयर अर्थ की प्रोसेसिंग चीन में होती है, जिनका इस्तेमाल सोलर पैनल से लेकर स्मार्टफोन तक में होता है.रेयर अर्थ मिनरल्स 17 मैटेलिक तत्वों का समूह है, जो कई हाई-टेक उत्पादों के लिए अनिवार्य होते हैं.
Source link


