Homeअंतरराष्ट्रीयक्या अपने साझीदारों का भरोसा खो रहे हैं ट्रंप? - द लेंस

क्या अपने साझीदारों का भरोसा खो रहे हैं ट्रंप? – द लेंस



वीडियो कैप्शन, क्या ट्रंप को ख़ुश करना होगी देशों की विदेश नीति- द लेंसक्या अपने साझीदारों का भरोसा खो रहे हैं ट्रंप?- द लेंस4 अक्टूबर 2025दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति चर्चा में है. बीते हफ़्ते ही उन्होंने ग़ज़ा में संघर्ष को ख़त्म करने के लिए 20 पॉइंट का प्रस्ताव रखा. कई देशों ने उनकी इस कोशिश का स्वागत भी किया.इससे पहले रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध, ग़ज़ा का संघर्ष, बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सैन्य संघर्ष, नेटो और यूरोपीय देशों की सुरक्षा के सवाल, चीन के साथ उतार-चढ़ाव, मध्य पूर्व में सऊदी अरब की भूमिका, पूर्वी एशिया में जापान और दक्षिण कोरिया जैसे पुराने सहयोगियों के साथ बर्ताव जैसे कई मुद्दों ने भी डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति को बहस के केंद्र में ला दिया था.अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अमेरिका की भूमिका को लेकर काफ़ी कुछ कहा और लिखा जा रहा है. ऐसे में कई सवाल भी उठ रहे हैं. क्या अमेरिका अब भी दुनिया के एक बड़े तबके का भरोसेमंद सहयोगी है? क्या अमेरिका अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए जगह-जगह जाने-अनजाने राह खोल रहा है?सवाल ये भी है कि ट्रंप के स्टाइल का अमेरिका के लिए लंबे समय में क्या मतलब होगा? भारत क्या ट्रंप की विदेश नीति को समझने में चूक गया या भारत के सामने इस विषय में कोई और विकल्प नहीं था? और दुनिया के लिए ट्रंप की इस विदेश नीति के क्या सबक हैं?द लेंस के आज के एपिसोड में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. इस चर्चा में कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा के साथ शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार शिवकांत और कूटनीतिक विश्लेषक डॉक्टर श्वेता कुमारी.प्रोड्यूसरः शिल्पा ठाकुर / सईदुज़्जमानगेस्ट कोऑर्डिनेटरः संगीता यादववीडियो एडिटिंगः सुमित वैद्यबीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments