इमेज स्रोत, @INCIndiaइमेज कैप्शन, दिल्ली के जंतर-मंतर पर एसएससी परीक्षार्थियों का प्रदर्शन 17 मिनट पहलेस्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोप को लेकर देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं.गुरुवार को एसएससी पोस्ट फेज 13 भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं और कुप्रबंधन के ख़िलाफ़ परीक्षार्थियों और कोचिंग में पढ़ाने वाले कुछ लोकप्रिय टीचर्स ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारी प्रशासनिक लापरवाही, परीक्षा के दौरान तकनीकी ख़ामियों और शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस के लाठीचार्ज का आरोप लगा रहे थे.परीक्षार्थियों और शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जब वे जंतर-मंतर और सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तब पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं.प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच नोंक-झोंक के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हुई थी और 1 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या में इन परीक्षाओं को लेकर शिकायतें मिलने लगीं. इनमें परीक्षा का अचानक रद्द होना, सर्वर क्रैश होना, सिस्टम का काम न करना जैसी शिकायतें शामिल हैं.परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप इमेज स्रोत, @INCIndiaइमेज कैप्शन, एसएससी परीक्षार्थी परीक्षा में गड़बड़ी और सिस्टम क्रैश का आरोप लगा रहे हैंकई शिकायतों में कहा गया है कि परीक्षार्थियों को 500-500 किलोमीटर दूर के परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया था.समाचार एजेंसी पीटीआई को एक परीक्षार्थी ने बताया, ”परीक्षार्थियों को दूरदराज़ के केंद्रों में भेजा जा रहा है. लेकिन वहां पहुंचने पर पता चलता है कि परीक्षा रद्द कर दी गई है. कुछ जगहों पर छात्र ऊपर की मंज़िल पर परीक्षा दे रहे थे, नीचे मवेशियों के कटे हुए सिर रखे गए थे. विरोध करने वाले परीक्षार्थियों को चुप कराने के लिए बाउंसर लगाए गए थे. परीक्षार्थी जिन कंप्यूटरों पर परीक्षा दे रहे थे उनके माउस काम नहीं कर रहे थे. सिस्टम हैंग हो रहे थे.”इस परीक्षार्थी का कहना था कि एसएससी डायरेक्टर के साथ बैठक में खुद अधिकारियों ने माना कि उन्हें इस परीक्षा को लेकर 55,000 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ परीक्षार्थियों का कहना है कि तीन लाख उम्मीदवारों में से 55 हजार ने शिकायतें दी हैं. ये अपने आप में बहुत कुछ कहता है. अब 13 अगस्त से एसएससी-सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) की परीक्षा शुरू होने वाली है, जिसमें 30 लाख परीक्षार्थी होंगे तो ये चरमराया सिस्टम उससे कैसे निपटेगा.कई परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा केंद्र दूरदराज और असुरक्षित जगहों पर बनाए गए हैं.सिस्टम क्रैश, बाउंसर तैनात करने के आरोपइमेज स्रोत, @BhimArmyChiefइमेज कैप्शन, आज़ाद समाज पार्टी के नेता और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए एसएससी को पत्र लिखा हैसमाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ कई परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर बाउंसरों की मौज़ूदगी पर भी सवाल उठाया.एक परीक्षार्थी ने कहा “परीक्षा केंद्र पर बाउंसरों की क्या ज़रूरत है? हम कोई अपराधी नहीं हैं. हम एक बेहतर सिस्टम की मांग कर रहे हैं. दंगा नहीं कर रहे.”परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा की व्यवस्था करने वाली एजेंसी को बदले जाने की वजह से गड़बड़ियां हुई हैं. ये एजेंसी पारदर्शी और व्यवस्थित परीक्षा कराने में नाकाम दिख रही है.परीक्षार्थियों ने एसएससी से एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस एजेंसी का रिकॉर्ड पहले भी यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में खराब रहा है, फिर भी इसे दोबारा जिम्मेदारी दी गई.परीक्षार्थियों ने अव्यवस्था के लिए एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया और इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग भी की.प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर समर्थनइमेज स्रोत, @TARUNspeakssइमेज कैप्शन, परीक्षार्थियों को प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा हैसोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों को काफ़ी समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रदर्शनकारियों के समर्थन में #SSCSystemSudharo, #SSCMisManagement, और #SSCVendorFailure जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर एसएससी और कार्मिक मंत्रालय से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई इस आंदोलन का समर्थन कर रहा है. एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर परीक्षा में अव्यवस्था को लेकर किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.प्रदर्शन में शामिल एनएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, ” यह सिर्फ परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा नहीं है. यह उस सरकार के रवैये का मामला है जो न्याय मांग रहे युवाओं को चुप कराना चाहती है.”एनएसयूआई ने कहा है कि अगर सरकार इस पर एक्शन नहीं लेती है तो संगठन अपने समर्थकों के साथ देश भर में प्रदर्शन करेगा.क्या है एसएससी और कैसे होती है इसकी परीक्षाएं इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, एक परीक्षा केंद्र पर अपना नाम खोजते परीक्षार्थी (फ़ाइल फ़ोटो) केंद्र सरकार के तहत आने वाले सरकारी विभागों और मंत्रालयों में खाली पदों को भरने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से परीक्षा आयोजित की जाती है. एसएससी की तरफ से दसवीं पास से लेकर इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वालों तक के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित की जाती है. केंद्र सरकार के तहत आने वाले मंत्रालयों और विभागों में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है.एसएससी की तरफ से सीजीएल की तरह ही एसएससी सीएचएसएल परीक्षा भी हर साल आयोजित की जाती है. इसमें 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
Source link