वीडियो कैप्शन, एक साल के बच्चे ने सांप को दांत से काटा, सांप मर गया और डॉक्टर ने ये बतायाएक साल के बच्चे ने सांप को दांत से काटा, सांप मर गया और डॉक्टर ने ये बताया30 जुलाई 2025बिहार के बेतिया में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक साल के बच्चे ने कथित तौर पर एक सांप को दांत से काट लिया जिसके बाद सांप की मौत हो गई. बच्चे के परिजनों का दावा है कि ये भारतीय प्रजाति का ज़हरीला कोबरा सांप था. इस घटना के बाद बच्चा स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का विषय बना हुआ है. बच्चा फ़िलहाल स्वस्थ है. ये मामला बिहार के पश्चिम चंपारण ज़िले का है, जिसका मुख्यालय बेतिया है.वीडियो: सीटू तिवारी/नियाज़ आलमएडिट: निमित वत्सबीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
Source link