Homeअंतरराष्ट्रीयऋषभ पंत को लगी चोट, एंबुलेंस में ले जाना पड़ा, अब बीसीसीआई...

ऋषभ पंत को लगी चोट, एंबुलेंस में ले जाना पड़ा, अब बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट



इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत उस समय चोटिल हो गए जब वो क्रिस वोक्स की यॉर्कर लेंग्थ गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे. 24 जुलाई 2025मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफ़र्ड. यहाँ भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.इस टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में कुछ ऐसा घटा कि टीम इंडिया को अचानक एक झटका लगा.दरअसल, क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर लेंग्थ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में ऋषभ पंत को पैर में चोट लग गई.पंत काफ़ी दर्द में थे और ये उनके चेहरे पर साफ़ झलक रहा था. भारत के फिजियो उनकी मदद के लिए मैदान पर दौड़े, लेकिन पंत को कुछ ख़ास फ़ायदा होता नहीं दिखा. फिजियो के कंधे पर हाथ रखकर उन्होंने एक पैर के सहारे मैदान से बाहर जाने की कोशिश की, लेकिन दर्द के कारण मिनी एंबुलेंस (गोल्फ़ बग्गी) को बुलाना पड़ा.ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में चोट तब लगी, जब वो 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे. चोट लगने से उनके दाएँ पैर की छोटी उंगली के पास कट लग गया, जिससे ख़ून भी बहता दिखा. धीरे-धीरे उस जगह पर सूजन बढ़ने लगी और वो दर्द से कराहते दिखे. पंत की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर भारत ने चार विकेट खोकर 264 रन बना लिए थे. शार्दुल ठाकुर (19) और रवींद्र जडेजा (19) क्रीज़ पर बने हुए हैं.साई सुदर्शन ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, “उन्हें (ऋषभ पंत) निश्चित रूप से बहुत दर्द हो रहा था. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है.”सुदर्शन ने कहा, “उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की. (अगर वो दोबारा नहीं खेल पाते हैं) तो उनकी कमी बहुत खलेगी. लेकिन जो बल्लेबाज़ अभी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और टीम में कुछ और ऑलराउंडर भी हैं, वो अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे ताकि हम उससे अच्छी तरह से निपट सकें.”इंग्लैंड के स्पिनर लियम डायसन ने भी माना कि ऋषभ पंत की चोट काफ़ी गंभीर है. पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “वह (ऋषभ पंत) शानदार खिलाड़ी हैं. उनके पैर में लगी चोट मामूली नहीं लग रही है, मुझे उम्मीद है कि वह ठीक महसूस रहे होंगे. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि इस मुक़ाबले में वह बहुत अधिक हिस्सा ले पाएँगे.”बीसीसीआई ने क्या कहा?इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, चोट लगने के बाद दर्द से कराहते ऋषभ पंत. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पंत की चोट पर एक अपडेट दिया. बीसीसीआई ने दिन का खेल ख़त्म होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाज़ी करते हुए ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई.”बयान में आगे कहा गया, “उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हालत पर नज़र रख रही है.”पंत की 48 गेंदों में 37 रनों की पारी संयमित रही. इसमें उन्होंने अपने अंदाज़ के मुताबिक कुछ आक्रामक शॉट्स भी खेले, जिसमें जोफ़्रा आर्चर की गेंद को एक स्लॉग स्वीप के ज़रिए बाउंड्री लाइन के पार भेजना शामिल है.लगातार दूसरे टेस्ट मैच में चोट इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत को दाहिन पैर में चोट लग गई.यह लगातार दूसरा टेस्ट मैच है, जिसमें पंत को चोट लगी है. इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए उनकी बाएँ हाथ की उंगली पर चोट लगी थी. तब ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. हालांकि पंत बल्लेबाज़ी करते समय असहज नज़र आए थे, लेकिन उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट खेलने के लिए फ़िट घोषित किया गया था.पंत की पारी की बात करें, तो उन्होंने अपनी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा कीर्तिमान रचा, जो अब तक कोई भी विकेटकीपर नहीं कर सका था. पंत 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने किसी विदेशी धरती पर 1000 से अधिक रन बनाए हैं.क्या दूसरा बल्लेबाज़ मिलेगा? इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, मैदान से बाहर जाने के लिए ऋषभ पंत को मेडिकल कार्ट का सहारा लेना पड़ा . पंत को लगी चोट के बाद अब ये चर्चा हो रही है कि अगर चोट गंभीर हुई और वह इस टेस्ट में मैदान पर फिर वापसी नहीं कर पाए, तो क्या टीम इंडिया को दूसरा बल्लेबाज़ मिलेगा?2017 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नियम में बदलाव आया था जिसके बाद से मैच के दौरान विकेटकीपर को चोट लगने पर टीम में मौजूद विशेषज्ञ विकेटकीपर सब्सिट्यूट के तौर पर खेल सकता है, लेकिन वह सिर्फ़ कीपिंग कर सकता है.सब्सिट्यूट विकेटकीपर को बल्लेबाज़ी की अनुमति नहीं है.कन्कशन सब्सिट्यूट के तहत अगर किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लगती है तो फिर टीम को दूसरा खिलाड़ी मिलता है जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर सकता है.लेकिन पंत के सिर में नहीं बल्कि पैर में गेंद लगी थी ऐसे में टीम इंडिया को कन्कशन सब्सिट्यूट नियम के तहत दूसरा खिलाड़ी नहीं मिलेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि अब एक बार फिर से ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा सकता है.2022 में हुआ था सड़क हादसाइमेज स्रोत, ANIइमेज कैप्शन, 2022 में देहरादून जाते समय ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे. हादसे के दौरान उनकी कार जल गई थी. (फ़ाइल फोटो)30 दिसंबर 2022 को जब ऋषभ पंत का दिल्ली से देहरादून जाने के रास्ते में एक्सीडेंट हुआ था.उस समय ये आशंका जताई गई थी कि कम से कम उनका 2-3 सालों तक मैदान पर लौटना मुश्किल होगा. टीम इंडिया तो दूर की बात, पंत के लिए क्लब स्तर की क्रिकेट पर लौटने की संभावना भविष्य में बेहद कम दिख रही थी.निजी जिंदगी में अपने परिवारवालों के अलावा पंत अपने पेशेवर जीवन में अपने कोच तारक सिन्हा से बेहद प्रभावित थे और उनके साथ उनका ख़ास लगाव भी था.लेकिन, कोविड के दौरान सिन्हा का निधन हो गया और उनके सहायक कोच देवेंद्र शर्मा के साथ पंत का रिश्ता उतना ही भावनात्मक रहा है.पर्दे के पीछे परिवारवालों के अलावा ऐसे सपोर्ट सिस्टम ने भी पंत को मानसिक रूप से अपनी मज़बूती को बरकरार रखने में काफी मदद की थी.पंत ने भी मानसिक मज़बूती दिखाई और वर्ष 2024 में न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, बल्कि धमाकेदार वापसी की.ऋषभ पंत इस मुक़ाबले से पहले 46 टेस्ट मैचों में 44.38 की औसत से 3373 रन बना चुके हैं. जिसमें आठ शतक और 17 अर्धशतक हैं.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments