इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, अबु उबैदा हमेशा अपना चेहरा ढक कर रखते थे (2019 की तस्वीर)इसराइल ने कहा है कि हमास के हथियारबंद विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ग़ज़ा सिटी में एक हवाई हमले में मारे गए हैं.इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिए इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) और इसराइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट को इस काम को ‘अंजाम’ देने के लिए बधाई दी.हालांकि, हमास ने अभी तक उबैदा की मौत की पुष्टि नहीं की है.फ़लस्तीन के इस सशस्त्र समूह ने पहले कहा था कि एक रिहाइशी इमारत पर हुए इसराइली हवाई हमलों में दर्जनों नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं.स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि ग़ज़ा सिटी के घनी आबादी वाले अल-रिमाल इलाक़े में हुए हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हुई और 20 लोग घायल हुए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.कात्ज़ ने रविवार को चेतावनी दी कि उबैदा के और भी कई “आपराधिक साझेदारों” को निशाना बनाया जाएगा, क्योंकि “ग़ज़ा में अभियान तेज़” किया जा रहा है. यह हाल ही में स्वीकृत इसराइली योजना का संकेत था, जिसके तहत ग़ज़ा सिटी पर नियंत्रण करने की तैयारी है.वहीं आईडीएफ़ और शिन बेट ने एक संयुक्त बयान में कहा कि “यह अभियान [शिन बेट] और आईडीएफ़ की इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट की ओर से पहले से जुटाई गई जानकारी की वजह से संभव हुआ”, जिसमें उनके छिपने के ठिकाने की पहचान की गई थी.उबैदा हमास के सैन्य विंग के उन कुछ वरिष्ठ सदस्यों में से एक थे जो इसके 7 अक्तूबर 2023 को दक्षिणी इसराइल पर घातक हमले से पहले से मौजूद थे.संबंधित कहानियां:
Source link