इमेज स्रोत, Haryanapolice.gov.inइमेज कैप्शन, आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का शव चंडीगढ़ स्थित उनके घर पर मिला था15 अक्टूबर 2025बुधवार, 15 अक्तूबर को चंडीगढ़ पीजीआई में आईपीएस वाई पूरन का पोस्टमॉर्टम हो रहा है. सात अक्तूबर को उनकी मौत हो गई थी.बीबीसी पत्रकार सरबजीत सिंह धालीवाल के मुताबिक वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार ने अदालत के हस्तक्षेप के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति दी है. धालीवाल का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार देर शाम तक अंतिम संस्कार की रस्में पूरी हो सकती हैं. मंगलवार शाम वाई पूरन कुमार के पोस्टमॉर्टम को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने याचिका लगाई थी. याचिका में उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार को शव का पोस्टमॉर्टम करने की सहमति देने की अपील की गई थी.इसके लिए डॉक्टरों का स्पेशल पैनल गठित किया गया है, जो एसडीएम और एसआईटी की निगरानी में होगा. साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी. पुलिस का कहना था कि महत्वपूर्ण फोरेंसिक साक्ष्य को संरक्षित करने और न्याय के लिए जल्द से जल्द पोस्टमॉर्टम कराना जरूरी है. आईपीएस पूरन कुमार का शव 7 अक्तूबर को चंडीगढ़ सेक्टर 11 स्थित उनके आवास पर मिला था.कथित सुसाइड नोट के मुताबिक़, पूरन कुमार ने पेशेवर यात्रा, ट्रांसफ़र, करियर और जाति के बारे में बार-बार शिकायतें की थीं.बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है.अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं, तो भारत सरकार की स्पाउस हेल्पलाइन 1800 233 3330 पर मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)एएसआई संदीप कुमार का शव मिलाइमेज स्रोत, ANIइमेज कैप्शन, एएसआई संदीप लाठर के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीवहीं पूर्व एडीजीपी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और जातिवाद के आरोप लगाकर एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार, 14 अक्तूबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले उनका बनाया एक वीडियो और तीन पन्ने का कथित सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल है. लाठर के शव को उनके मामा के गांव लाढ़ोत में रखा हुआ है. बुधवार सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी एएसआई संदीप लाठर के परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. रोहतक के एसपी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि संदीप पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के पद पर तैनात थे.एसपी भोरिया ने बताया, “हमारे महकमे का यह बहुत मेहनती और ईमानदार एएसआई संदीप था. एक सूचना मिली थी कि उसकी बॉडी मिली है जिसके बाद फ़ॉरेंसिक की टीम जांच कर रही है.”पत्रकारों की ओर से कथित सुसाइड नोट और वायरल वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है, इस वजह से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.उनसे जब पूछा गया कि आईपीएस वाई पूरन कुमार मामले में क्या एएसआई किसी तरह जुड़े हुए थे तो इस पर भी एसपी भोरिया ने कोई जवाब नहीं दिया.डीजीपी और एसपी बदले गए इमेज स्रोत, ANIइमेज कैप्शन, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया हैवाई पूरन कुमार के कथित आत्महत्या मामले में पुलिस ने हरियाणा के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था.इनमें हरियाणा के तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारनिया का नाम शामिल है.इस मामले के मद्देनज़र हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया है.उनकी जगह हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा पुलिस का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है.इससे पहले हरियाणा सरकार ने 11 अक्तूबर को नरेंद्र बिजारनिया की जगह सुरिंदर सिंह भौरिया को रोहतक का एसपी नियुक्त किया था. ग़ौरतलब है कि वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार की शिकायत के बाद एफ़आईआर में कुछ और धाराएं जोड़ी गई थीं.इस एफ़आईआर में उन लोगों के नाम शामिल हैं जिनका ज़िक्र मृतक ने कथित सुसाइड नोट में किया था.इन लोगों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.साथ ही इस मामले की जांच के लिए एक छह सदस्यीय एसआईटी कमिटी का गठन कर दिया गया है.इस कमिटी की अध्यक्षता चंडीगढ़ के आईजी पुलिस पुष्पेंद्र कुमार करेंगे.वाई पूरन कुमार कौन थे?इमेज स्रोत, Nayabsaini/FBइमेज कैप्शन, पूरन कुमार वाई पूरन कुमार मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश के थे और इंजीनियरिंग स्नातक थे.वह हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. अपने करियर के दौरान, उन्होंने अंबाला और कुरुक्षेत्र में एसपी के रूप में कार्य किया. इसके बाद, उन्होंने अंबाला और रोहतक रेंज के आईजी के रूप में काम किया.उनकी पत्नी हरियाणा सरकार में आईएएस अधिकारी हैं और विदेश सहयोग विभाग में आयुक्त और सचिव के पद पर तैनात हैं.घटना के समय वह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं.राहुल गांधी मिलने पहुंचे इमेज स्रोत, ANIइमेज कैप्शन, पूरन कुमार के परिवार से मिले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा पुलिस के दिवंगत महानिरीक्षक वाई पूरन कुमार के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे.राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से लगभग 50 मिनट तक बात की और हरियाणा सरकार से ‘दोषी अधिकारियों’ को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.उन्होंने कहा कि यह किसी एक परिवार का मामला नहीं है और दलितों को परेशान करना गलत है.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
Source link


