इमेज स्रोत, Elke Scholiers/Gettyएक घंटा पहलेपाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर शनिवार देर रात गोलीबारी हुई, जब अफ़ग़ान तालिबान बलों ने पाकिस्तानी चौकियों पर हमला किया. यह घटना इस सप्ताह काबुल में एक हवाई हमले के बाद हुई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, अफ़ग़ानिस्तान ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया था. रॉयटर्स ने दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा है कि सीमा पर कई स्थानों पर भीषण झड़पें हुई हैं. पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे अफ़ग़ानिस्तान के ‘बिना उकसावे’ के की गई गोलीबारी का ‘पूरी ताकत’ से जवाब दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीमा पर छह से अधिक स्थानों पर गोलीबारी हुई है.तालिबान बलों ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान की तीन सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि उनकी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान की कई चौकियों को नष्ट कर दिया है.बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करेंतालिबान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अफ़ग़ान धरती पर हाल ही में पाकिस्तानी सैन्य अभियानों के जवाब में सीमा पार पाकिस्तानी सैनिकों पर बड़े पैमाने पर जवाबी हमले किए गए हैं.बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ पाकिस्तान में सैन्य सूत्रों ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की है और दावा किया है कि उन्होंने अफ़ग़ान हमलों का जोरदार जवाब दिया और कई चौकियों को नष्ट कर दिया.इमेज स्रोत, Getty Imagesशुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान पर अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने और काबुल सहित दो स्थानों पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया था.तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यदि इन उपायों के बाद स्थिति अधिक तनावपूर्ण हो जाती है, तो इसके नतीजों के लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार होगी.तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने काबुल में बीबीसी को बताया कि शनिवार रात अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत, दक्षिण-पूर्वी खोस्त, पक्तिया और दक्षिणी हेलमंद में डूरंड रेखा पर पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर समन्वित हमले किए गए.प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि तालिबान बलों ने शाम को हल्के और भारी हथियारों से हमला किया और इसके बाद दोनों पक्षों के बीच भीषण लड़ाई हुई.पाकिस्तान में सैन्य सूत्रों ने भी अफ़ग़ानिस्तान से हमलों की पुष्टि की है और कहा है कि तालिबान बलों ने अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दीर, चित्राल और बलूचिस्तान के बारम चाह जैसे स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की.सीमा से कुछ किलोमीटर दूर पाकिस्तान के कुर्रम ज़िले के एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी उर्दू के अजीजुल्लाह खान को बताया कि दोनों ओर से भारी हथियारों से गोलीबारी की जा रही है, जिसमें अब तक दो लोगों के घायल होने की खबर है.बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
Source link


