Homeव्यवसायअंगद तोड़ देगा तुलसी का विश्वास, परिवार में बिखर जाएंगे रिश्ते, ‘क्योंकि...

अंगद तोड़ देगा तुलसी का विश्वास, परिवार में बिखर जाएंगे रिश्ते, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में बड़ा ट्विस्ट – Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Serial Update Son Angad Break Tulsi Trust And Marry Vrinda


सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना है। इस सीरियल में खूब ड्रामा चल रहा है। सीरियल के लीड कैरेक्टर तुलसी (स्मृति ईरानी) और मिहिर का रिश्ता वक्त की कसौटी पर खड़ा है। बेटे अंगद की एक हरकत से इनके रिश्ते में दरार आ जाएगी। जानिए, सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से जुड़ा अपडेट।  

परिवार के खिलाफ जाकर अंगद और वृंदा ने की शादी

मिहिर ने बेटे अंगद की शादी मिताली से तय की। अचानक शादी वाले दिन अंगद गायब हो जाता है। वह वृंदा से मंदिर में जाकर शादी कर रहा है। यह बात तुलसी को पता चलती है। वह अंगद और वृंदा की शादी रोकना चाहती है। दरअसल, तुलसी को लगता है कि अंगद की इस हरकत से मिहिर टूट जाएगा। साथ ही तुलसी और मिहिर का रिश्ता भी बिखर सकता है। 

मिहिर को होगी गलतफहमी 

जब मिहिर को एक न्यूज चैनल से अंगद और वृंदा की शादी खबर पता चलती है तो वह वीडियो में तुलसी को भी खड़े देखता है। इससे मिहिर को लगता है कि अंगद और वृंदा की शादी तुलसी ने करवाई है। जबकि तुलसी तो शादी रोकने गई थी। लेकिन इस गलतफहमी के कारण तुलसी और मिहिर के बीच दूरियां बढ़ जाएंगी।  विरानी परिवार में भी अंगद के शादी के फैसले से टेंशन का माहौल बन जाएगा। 

ये खबर भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ के बीच कड़ा मुकाबला, 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी; जानिए टॉप 5 में कौन हुआ शामिल 

44वें हफ्ते मिली कितनी टीआरपी 

नए-नए ट्विस्ट के कारण ही सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ कुछ महीनों में ही टीआरपी चार्ट में टॉप 2 में शामिल है। हालिया टीआरपी चार्ट में यह दूसरे नंबर रहा। सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को 44वें हफ्ते में 2.0 की टीआरपी मिली है। पहले नंबर पर रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ है। 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments