इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, श्रीलंका को रोमांचक सुपर ओवर में हराने के बाद पेवेलियन लौटते सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल4 मिनट पहलेएशिया कप क्रिकेट के सुपर-4 मुक़ाबले में श्रीलंका के ख़िलाफ़ आसान समझे जाने वाले मैच में भारत को सुपर ओवर खेलना पड़ा.फ़ाइनल से पहले टीम इंडिया को श्रीलंका ने कड़ी टक्कर दी. हालांकि सुपर ओवर में भारत ने यह मैच जीत लिया. दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी पारियों में 202 रन बनाए.लेकिन सुपर ओवर में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा और उसने फ़ाइनल से पहले एक मुश्किल जीत हासिल की.भारत रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले फ़ाइनल में जगह बना चुका था. श्रीलंका इस टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुका था इसलिए सुपर फ़ोर का यह मुक़ाबला महज़ औपचारिकता भर था लेकिन यह इस साल के टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ.श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत के 202 स्कोर की बराबरी कर मैच को सुपर ओवर तक खींचा.दरअसल श्रीलंका ने अपने बल्लेबाज़ पथुम निसांका की 107 रन की शतकीय पारी की बदौलत मैच को आख़िर तक खींचा और इसे सुपर ओवर तक ले गया.सुपर ओवर में श्रीलंका केवल दो रन ही बना सका और अर्शदीप सिंह की पांच गेंदों में दोनों विकेट गंवा बैठा.जबकि भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की पहली ही गेंद पर तीन रन लेकर बहुत सहज अंदाज़ में अपनी टीम को जीत दिला दी.अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार फ़ॉर्म बरक़रार रखते हुए 31 गेंदों पर 61 रन की तूफ़ानी पारी खेलीइससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीता और भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ओपनर अभिषेक शर्मा की लगातार तीसरी हाफ़ सेंचुरी की बदौलत 202 रन का स्कोर खड़ा किया.अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार फ़ॉर्म बरक़रार रखते हुए 31 गेंदों पर 61 रन की तूफ़ानी पारी खेली.ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हो गए.कप्तान सूर्यकुमार यादव का ख़राब फ़ॉर्म जारी रहा और उन्होंने सिर्फ़ 12 रन बनाए. हालांकि अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों पर अपनी हाफ़ सेंचुरी पूरी कर ली थी.श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने अभिषेक का विकेट लिया. लेकिन तिलक वर्मा के नाबाद 49 रन और संजू सैमसन के 39 रन ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा.पथुम निसांका की शानदार सेंचुरी और सुपर ओवर का रोमांच इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, श्रीलंका के पथुम निसांका ने शानदार शतक बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस का विकेट शून्य पर खो दिया. लेकिन पावरप्ले के छह ओवर ख़त्म होने तक श्रीलंका का स्कोर आसानी से एक विकेट के नुक़सान पर 72 रन पर पहुंच गया था.भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को इस मैच में रेस्ट दिया गया था. हार्दिक पंड्या ने भी सिर्फ़ एक ओवर फेंका और मैदान से चले गए.श्रीलंका के बल्लेबाज़ पथुम निसांका इस मैच के सबसे बड़े आकर्षण रहे. उन्होंने शानदार शतक बनाया. निसांका ने 25 गेंदों में ही हाफ़ सेंचुरी पूरी कर ली. कुसल परेरा ने भी 58 रन बनाए.लेकिन भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने परेरा को आउट कर यह पार्टनरशिप तोड़ दी.निसांका ने 52 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की लेकिन आख़िरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. इससे श्रीलंका का स्कोर भी पांच विकेट के नुक़सान पर 202 रन पर रुक गया और मैच सुपर ओवर में चला गया.सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम की रणनीति सफल रहीसमाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने इसे “फ़ाइनल जैसा महसूस होने वाला खेल” बताया.उन्होंने कहा कि इस मुक़ाबले का टीम पर गहरा असर पड़ा है.पाकिस्तान के ख़िलाफ़ फ़ाइनल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ”आज रात हमें अच्छी तरह रिकवरी करने दें. अभी फ़ाइनल के बारे में हम सोचने न दें. आज हमारे कई खिलाड़ियों की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. शनिवार को रिकवरी का अच्छा दिन होगा और हम उसी तरह मैदान में उतरेंगे जैसे आज उतरे थे.”उन्होंने कहा, “पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी लड़कों ने बहुत हिम्मत दिखाई. हमने आख़िरी गेंद तक उम्मीद नहीं छोड़ी थी. मैंने टीम से कहा कि अपनी एनर्जी बनाए रखें और देखें कि हम अंत में किस सिचुएशन में हैं.” उन्होंने कहा, ”मैं अपने खिलाड़ियों से यही चाहता था कि वे अपनी योजनाओं को अमल में लाएं. क्लियर रहें और डरें नहीं. यह बहुत ज़रूरी था और मुझे यकीन है कि हर किसी ने जो उम्मीद की थी उसे वही मिला. फ़ाइनल में पहुंचकर मैं बहुत ख़ुश हूं.”भारतीय कप्तान ने यह भी बताया कि दुबई की उमस में कई खिलाड़ियों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा है.सूर्यकुमार ने अभिषेक और संजू की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने कमाल की बल्लेबाज़ी की.अर्शदीप सिंह की गेंदबाज़ी पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, “अर्शदीप ने पिछले 2-3 सालों से हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. मैंने उससे कहा कि वह अपनी प्लानिंग पर भरोसा रखें और उसे लागू करने की कोशिश करें.”बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
Source link


