Homeअंतरराष्ट्रीयबिहार चुनाव: बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, एलजेपी (आर) को मिलीं...

बिहार चुनाव: बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, एलजेपी (आर) को मिलीं 29 सीटें



इमेज स्रोत, ANIइमेज कैप्शन, बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर को होंगे12 अक्टूबर 2025अपडेटेड 48 मिनट पहलेबिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए गठबंधन ने सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है.243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट किया, “हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया. एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका हर्षपूर्वक स्वागत करते हैं.”बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करेंलोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट किया , “हम एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है.”किसने क्या कहा?बीजेपी नेता और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने एक्स पर लिखा है, “संगठित व समर्पित एनडीए. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया.””एनडीए के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है. सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं.”सीट बंटवारे के बाद जेडीयू के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि “विजय अभियान का श्रीगणेश हो गया है, रणभेरी बज गई है और यह शानदार आगाज़ है.”उन्होंने कहा, “पांचों दलों की बैठकें लगातार हो रही थीं और अब सीट शेयरिंग का एलान हो गया है. पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे.”सीट बंटवारे के फॉर्मूले के सवाल पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि इसमें कमोबेश वही फॉर्मूला था जो लोकसभा में था.उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव जिस अनुपात में लड़ा गया उसी अनुपात में यह चुनाव लड़ा जा रहा है. शुरू से सबके बीच इसकी सहमति थी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सबकुछ हो गया.”इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, सीट बंटवारे को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने ‘आलाकमान का निर्णय’ बताया हैक्या कोई नाराज़ भी है?एनडीए गठबंधन में कथित नाराज़गी के सवाल पर अजय आलोक ने कहा कि कोई नाराज़गी नहीं है और सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पर सीट बंटवारे को लेकर उत्साह दिखाया है.वहीं आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि “एनडीए का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भले ही तय हो गया हो लेकिन एनडीए में ऑल इज़ नॉट वेल है यह स्पष्ट दिख रहा है.””बीजेपी जेडीयू को समाप्त कर देगी और मुख्यमंत्री भी नहीं बनाएगी वो दृश्य दिख रहा है. बड़े भाई की भूमिका में जेडीयू रहती थी जिसे बीजेपी बराबरी पर ले आई है. चिराग पासवान और बीजेपी ने मिलकर 130 सीटें ले ली हैं.””आदरणीय जीतन बाबू जी तो 15 सीट मांग रहे थे और उन्हें छह सीटों पर सिमटा दिया गया. कुशवाहा जी भी बड़ी मांग कर रहे थे लेकिन उनका भी वही हश्र हुआ. छोटे-छोटे दलों को समाप्त करने का फॉर्मूला बीजेपी ने बनाया है.”सीट बंटवारे के बाद एचएएम के प्रमुख जीतन राम मांझी से पूछा गया कि क्या वह इस फ़ैसले से ख़ुश हैं?इस सवाल पर उन्होंने कहा, “पार्लियामेंट (चुनाव) में हमको एक सीट मिली थी तो हम क्या नाराज़ थे. वैसे ही जैसे आज छह सीटों की बात की गई है, यह आलाकमान का निर्णय है.”एलजेपी (आर) को 29 सीटें दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “दूसरे को क्या मिला है, यह तो हमारे आलाकमान समझ सकते हैं. यह बात सही है, हमको जो मिला है उससे हम संतुष्ट हैं.”समाचार एजेंसी पीटीआई से जीतन राम मांझी ने कहा कि “छह सीट देकर उनके महत्व को कम करके आंका है, और हो सकता है इसका ख़ामियाज़ा एनडीए को भुगतना पड़े.”वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन की ओर से भी बयान सामने आ रहे हैं.उन्होंने कहा, “महागठबंधन थोड़ा सा अस्वस्थ हुआ है . दिल्ली जा रहा हूं और सभी डॉक्टर दिल्ली में हैं और वहां बेहतर उपचार हो जाएगा. स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे.”बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है उसके बाद सीटों को लेकर फ़ैसला होगा.उन्होंने कहा कि “एनडीए गठबंधन बीमार है और इंडिया गठबंधन बिलकुल स्वस्थ है.”बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments