Homeअंतरराष्ट्रीयएशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के हराया: तिलक वर्मा ने दिलाई...

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के हराया: तिलक वर्मा ने दिलाई कोहली की पारी की याद, एक्सपर्ट बोले – ये तो बस शुरुआत है



इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, तिलक वर्मा ने 69 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई….में”तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विराट कोहली के जैसी पारी खेली वो भी फाइनल में.”दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीता.लेकिन मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया और एशिया कप के आधिकारिक प्रसारक पर किसी एक शख्स की चर्चा थी तो वो थे तिलक वर्मा.और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने तो उनकी पारी की तुलना 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेली गई विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी से की.तब मेलबर्न में विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को नामुमकिन नज़र आ रही जीत दिलाई थी.रविवार को खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसे ही हालात बनते हुए नज़र आए.147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान को मात देना आसान नहीं होने वाला है.लेकिन तिलक वर्मा ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की एक बात को करीब चार साल बाद सही साबित कर दिया.’तिलक वर्मा में दम है’इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, तिलक वर्मा एशिया कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गएआईपीएल 2022 के लिए तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने साइन किया था. उन्होंने पहले सीजन में ही 14 मैचों में 397 रन बनाकर दिखाया कि उनका नाम भविष्य में भी चर्चा में रहने वाला है.पहले सीजन की कामयाबी के बाद रोहित शर्मा ने कहा था, “तिलक वर्मा में दम है.”तिलक वर्मा ने पहले सीजन की कामयाबी को आगे भी जारी रखा और आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 343 रन बनाए.तिलक वर्मा के इस प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ खेल पत्रकार और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “मैंने बीते साल भी सोचा था और अब मैं आश्वस्त हूं कि तिलक वर्मा एक ख़ास खिलाड़ी होने वाले हैं.”दो सीज़न की कामयाबी के बाद ही तिलक वर्मा के लिए टीम इंडिया में एंट्री का रास्ता खुल गया था. अगस्त 2023 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सिरीज में डेब्यू करने का मौका मिला.लेकिन बीते साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार टी20 मैचों की सिरीज तिलक वर्मा ने टीम इंडिया में अपने लिए सही जगह तलाश ली.उन्हें टीम ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा दिया. तिलक वर्मा ने टीम के भरोसे को सही साबित करते हुए 56 गेंद में 107 रन की पारी खेली.अगले मैच में उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ते हुए 47 गेंद में ही नाबाद 120 रन की पारी खेल डाली और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सिरीज का खिताब भी अपने नाम कर लिया.’मास्टर क्लास पारी’इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, तिलक वर्मा ने छोटे से करियर में कई बड़े मुकाम हासिल कर लिए हैंअब लंबा सफर तय करते हुए तिलक वर्मा एशिया कप में भारत की जीत के हीरो बनकर उभरे हैं.मुश्किल परिस्थितियों में लगातार गिरते विकेटों के बीच 22 साल के तिलक वर्मा ने 69 रन की नाबाद पारी खेलकर दिखाया है कि उनके अंदर मैच फिनिश करने की क्षमता है.मैच के बाद शुभमन गिल, कुलदीप यादव और भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल एक सुर में तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए नजर आए.कुलदीप यादव ने कहा, “तिलक वर्मा की पारी मास्टर क्लास रही. आप जानते हैं आज उनका कोई जवाब नहीं था.”शुभमन गिल ने स्वीकार किया कि चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इस लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. लेकिन तिलक वर्मा की पारी ने इस जीत को मुमकिन कर दिखाया.उन्होंने कहा, “लक्ष्य बड़ा नहीं था. लेकिन तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद वो मुश्किल लग रहा था. तिलक वर्मा ने जिस तरह से संजू सैमसन के साथ बल्लेबाजी की वो शानदार थी.”मोर्केल ने कहा, “फाइनल में काफी कुछ दांव पर लगा हुआ था. लेकिन तिलक वर्मा की संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ जो पार्टनरशिप रही वो अहम साबित हुई.”22 साल के तिलक वर्मा ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में काफी परिपक्वता दिखाई. अगर भारतीय टीम तीन विकेट गंवाने के बाद एक और विकेट जल्दी गंवा देती तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.लेकिन तिलक वर्मा ने पहले संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की और फिर पांचवें विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ मिलकर 60 रन जोड़े.और अंत में वो 69 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे.’एक शानदार युवा खिलाड़ी’इमेज स्रोत, Getty Imagesइमेज कैप्शन, तिलक वर्मा दो साल के करियर में ही भारत के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैंतिलक वर्मा ने भी माना कि उनके ऊपर काफी प्रेशर था. मैच के बाद उन्होंने कहा, “काफी दबाव था. वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. सैमसन ने अच्छा साथ दिया. दुबे की पारी भी बेहतरीन रही.””मैंने काफी मेहनत की थी और यह मेरी ज़िंदगी की सबसे खास पारियों में ये एक है. ये सभी भारतीयों के लिए है.”टी20 इंटरनेशनल में तिलक वर्मा का रिकॉर्ड भी इस ओर इशारा करता है कि वो भारत के लिए एक अच्छे फ़िनिशर साबित हो सकते हैं.तिलक वर्मा के टीम में रहते हुए भारत को जिन 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत मिली है उनमें उन्होंने 92.50 के औसत से 370 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट करीब 135 का रहा है.तिलक वर्मा ने भारत के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए करीब 53 के औसत और 149 के स्ट्राइक रेट से 962 रन बनाए हैं. उन्होंने चार अर्धशतक और दो शतक भी लगाए हैं.हर्षा भोगले ने यहां तक कहा कि ये तिलक वर्मा के बनने की शुरुआत है.उन्होंने कहा, “हम सब जानते हैं कि तिलक वर्मा एक शानदार युवा खिलाड़ी है. लेकिन ये तिलक वर्मा के बनने की शुरुआत है. दबाव में उन्होंने बहुत शानदार पारी खेली.”बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments