इमेज स्रोत, Alex Wong/Gettyइमेज कैप्शन, नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान जारी कर योजना की मंज़ूरी की जानकारी दीइसराइल ने ग़ज़ा में युद्धविराम लागू करने और बंधकों की रिहाई से जुड़े समझौते को मंज़ूरी दे दी है. इसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि ग़ज़ा में जल्द ही युद्धविराम लागू होगा.इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “सरकार ने जीवित या मृत, सभी बंधकों की रिहाई से जुड़ी योजना को मंज़ूरी दे दी है.”इस समझौते की मंज़ूरी के बाद इन चीज़ों के जल्द से जल्द लागू होने की उम्मीद है:
ग़ज़ा में युद्धविराम
इसराइली सेना ग़ज़ा से पीछे हटेगी
बंधकों और शवों की अदला-बदली
ग़ज़ा में मानवीय सहायता की पहुंच
अमेरिका की ग़ज़ा शांति योजना का यह पहला चरण है. इसमें इसराइल की ओर से फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई भी शामिल है.संबंधित कहानियां:
Source link


