Homeअंतरराष्ट्रीयइसराइल का यमन पर अब तक का 'सबसे बड़ा हमला', आठ लोगों...

इसराइल का यमन पर अब तक का ‘सबसे बड़ा हमला’, आठ लोगों की मौत



इमेज स्रोत, Reutersइमेज कैप्शन, इसराइली हमलों के बाद यमन की राजधानी सना के कई इलाक़ों से धुआं उठता देखा गयाइसराइली सेना ने दावा किया है कि उसकी वायुसेना ने यमन में अब तक का ‘सबसे बड़ा हमला’ किया है.उसका कहना है कि हूती विद्रोहियों के बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में ऐसा किया गया है.इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ ने बताया कि दर्जनों विमानों ने राजधानी सना में हूती सुरक्षा और ख़ुफ़िया सेवाओं और सेना से जुड़े ठिकानों पर बमबारी की.हूती विद्रोहियों की सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले को इसराइल का ‘निर्दयी अपराध’ बताया है.मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में नागरिक ठिकाने और रिहायशी इमारतें निशाना बनीं, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई.इसराइल की ओर से यह हमला एक दिन बाद हुआ जब हूती विद्रोहियों के ड्रोन हमले में इसराइल के रेड सी रिसॉर्ट इलात में 22 लोग घायल हुए थे, जिनमें दो की हालत गंभीर है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments